संजय जैन
धमतरी
| प्रदेश में चुनाव आचार संहिता कभी भी लागू हो सकता है। सरकारी योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों
पर कभी भी ब्रेक लग सकता है जिसे ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर
जिला पंचायत मद से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। पिछले कुछ दिनों में ही उन्होंने
अपने जिला पंचायत क्षेत्र में लाखों रुपये के विकास कार्यों का लोकर्पण व भूमि पूजन
किया। इस दौरान घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण, मनीषा साहू अध्यक्ष जनपद
पंचायत धमतरी, माधुरी पटेल सदस्य जनपद पंचायत धमतरी , भागी निषाद शहर अध्यक्ष मछुआ
कांग्रेस, आशीष बंगानी उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस , ललित यादव युवा नेता , पवन साहू
युवा नेता, चंद्रहास साहू कांग्रेस नेता धमतरी व गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित
रहे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने ग्राम
सिवनीखुर्द में अंगार मोती मंदिर में 1 लाख की लागत से शेड निर्माण, 5 लाख की लागत
से शीतला मंदिर का जीर्णोध्दार, प्राथमिक शाला में 10 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्ष
का निर्माण आदि कार्यों का भूमि पूजन किया। ग्राम पीपर छेड़ी दे. में 5 लाख की लागत
से मानस मंच में कलामंच निर्माण का भूमिपूजन किया। इसी तरह ग्राम सेहराडबरी में 2.50 लाख की लागत से शीतला मंदिर के अतिरिक्त
कक्ष का निर्माण, 7.67 लाख की लागत से आंगन बाड़ी भवन निर्माण का भूमिपूजन एवं माध्यमिक
शाला में 18 लाख की लागत से बने अहाता निर्माण का लोकार्पण नीशु चन्द्राकर द्वारा किया
गया। इसके अलावा ग्राम मुजगहन में 2 लाख की
लागत से बनने जा रहे शौचालय निर्माण का भूमिपूजन ,ग्राम कलारतराई में भूमिपुजन पक्की
नाली निर्माण 12.50 लाख, सी.सी.रोड निर्माण 5.30 लाख , सोलर वाटर ड्रिंकिंग सिस्टम,
लोकार्पण 4.20 लाख पक्की नाली निर्माण।
ग्राम तेंदूकोंहा में भूमिपूजन प्रा.शाला अतिरिक्त भवन कक्ष 7.40 लाख , प्रा.शाला. में स्वागत प्रवेश द्वार 1.60 लाख सभी उनके द्वारा किया गया ।इस अवसर पर ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यही मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। हम भी मुख्यमंत्री की इस मंशा को पूरा करने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में, ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करवाने के लिए सरकार द्वारा जिला पंचायत को जो भी राशि उपलब्ध करायी जा रही है उसे पूरी ईमानदारी के साथ योजनाबद्ध् ढंग से खर्च किया जा रहा है। ग्रामीणों को जिस सुविधा की जरूरत है उसके हिसाब से निर्माण कार्य करवायें जा रहे हैं। नीशु चन्द्राकर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि उनकी जो भी समस्याएं है उसे जाकर जिला पंचायत में रखें उन्हें भी प्राथमिकता से दूर करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए हम कटिबद्ध है।
जिसमें प्रमुख रूप से संतोष हिरवानी सरपंच पीपरछेड़ी दे., चंद्रहास साहू, अलखराम साहू, नीलकंठ अग्रवाल, ललित कुमार सिन्हा, लोकेश यादव,किशन नेताम सरपंच सेहराडबरी, भगतराम साहू,श्यामलाल साहू , कुंजू साहू, आशा इंद्रमण बघेल सरपंच सीवनीखुर्द, राजेन्द्र भारद्वाज , बलराम पटेल , पवन ध्रुव, तुलसी साहू, खोरबहारा राम साहू, सुदीप नेताम उपसरपंच मथुराडीह, गौतम घृतलहरे,गणेश बंजारे, शिवनंदन ध्रुव, चोवाराम साहू, अनूप ध्रुव, चंद्रशेखर साहू सरपंच मुजगहन, होमेश्वर् साहू, डूमन ध्रुव, बलराम साहू,जनक नेताम , परसराम ध्रुव, लवनकिशोर साहू सरपंच कलारतराई, भगवान सिंह सोनवानी, देवीसिह ध्रुव, राजाराम निर्मलकर, रविन्द्र साहू, गजेन्द्र साहू, यशवंत साहू, ममता साहू, संगीता विश्वकर्मा, देवा साहू, रामनाथ सिन्हा व बड़ी संख्या में पंचायत पदाधिकरी व ग्रामीण उपस्थित थे।