संजय जैन
धमतरी | ऑल इंडिया लीनेस क्लब धमतरी की अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव को डायनेमिक अध्यक्ष एवार्ड से सम्मानित किया गया। भिलाई में एरिया 2 का एरिया कान्फ्रेंस सम्पन्न हुआ जिसमे 4 कलबों के सदस्य सम्मिलित थे। धमतरी, भिलाइ, नांदगाँव, कांकेर । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट ली, सोनाली ओस्तवाल विशिष्ट अतिथि केबिनेट सचिव ली, रश्मि अग्रवाल और पीडीली तृप्ता कौर कैम्बो थीं। लीए, सोनाली ओस्तवाल ने अपने उद्बोधन में सभी क्लबों की सेवा कार्यों की प्रशंसा की। ली मीना सिंह ने सभी क्लबों की सेवागतिविधि के लिए सम्मानित किया गया। सर्वाधिक 11 अवॉड्र्स देने के लिए प्रभा श्रीवास्तव ने धन्यवाद दी। धमतरी क्लब को सर्वश्रेष्ठ सेवागतिविधि, सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक सेवा, सर्वश्रेष्ठ स्क्रेप बुक,अति उत्तम रिपोर्टिंग,अति उत्तम क्लब,श्रेष्ठ सचिव,श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष, 2 परिपत्र, पूर्व एरिया ऑफिसर का सम्मान कुल 11 अवॉड्र्स धमतरी क्लब को मिला। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव, ली कामिनी कौशिक, ली ज्योति लुनिया, ली जानकी गुप्ता, ली पम्मी रोकडिया, ली ज्योति शांडिल्य, ली दविंदर कौर उपस्थित थे । इस उपलब्धि पर क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई दी। अध्यक्ष ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने पर सबको धन्यवाद दिया।