संजय जैन
धमतरी | बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक व दो द्वारा दिनांक 09/10/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के नवप्रवेशित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और मूल्यों से अवगत कराते हुए स्वयंसेवकों में राष्ट्र सेवा की भावना जागृत कराना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य श्रीमान पीतांबर सिन्हा सहायक प्राध्यापक ,शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली की उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, मां भारती और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र में माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। खोमेश्वरी साहू द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत के लिए अपर्णा शर्मा और उनके साथियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम अधिकारी प्रो आकांक्षा मरकाम ने कार्यक्रम की रुपरेखा का वर्णन करते हुए कहा कि एनएसएस का गठन देश के हित में और युवाओं के विकास के लिए किया गया है अतः युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ गणेश प्रसाद साहू ने स्वयंसेवकों को अपने महाविद्यालयीन जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना से मिले गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें ऐसी ऊंचाइयों तक ले जाता है जिसका हमने कभी कल्पना नहीं किया होगा, कभी कभी हमें विपरीत परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ता है किंतु इससे न घबराते हुए हमें निरंतर देश की सेवा में समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ही उन्हें धमतरी जिले के उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी का सम्मान मिला। इसके उपरांत मुख्य अतिथि प्रो पीतांबर सिन्हा ने गणतंत्र दिवस परेड में चयन की कार्यविधि का वर्णन किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना में मिलने वाले ए, बी एवं सी सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए एक स्वयंसेवक को क्या क्या गतिविधियां करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तत्पश्चात पूर्व स्वयंसेवक तोषण साहू ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और लक्ष्य से स्वयंसेवकों को रूबरू कराया।
पूर्व स्वयंसेवक महेंद्र कुमार साहू ने स्वयंसेवकों को सदा सक्रिय रहकर देश सेवा करने का संदेश दिया। वक्ता सोमेश्वर गंजीर ने भी अपनी स्वरचित रचनाओं से स्वयंसेवकों को संबोधित किया। अतिथियों द्वारा समस्त वरिष्ठ स्वयंसेवको जिन्होंने बी सर्टिफिकेट परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है उन्हें बी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंट किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो निरंजन कुमार ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक रूपेश देवांगन, हेमचरण साहू एवं योगेंद्र साहू ने किया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व स्वयंसेवक महेंद्र कुमार साहू, तोषण साहू, दिनेश्वर साहू, तुषार धीवर, लकेश्वरी साहू, डीगेश्वर साहू एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक कुशल प्रसाद, संकेत कुमार, टीमेश, हस्मिका, लीना, अनिता, बीसमती, केसर,चंचल, भूमिका, विभा, सिद्धार्थ, रश्मि, केशिओम, योगिता, डिम्पल, वेणुका, दामिनी, अभिलाषा, ललिता, वीणा, भावेश, तुलसी, राहुल, अंजली एवं इकाई क्रमांक एक व दो के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।