चुनावी बिगुल बजते ही लग गई आचार संहिता: निर्वाचन आयोग व ज़िला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर हटने लगे राजनीतिक पोस्टर, संपत्ति विरूपण की कार्यवाही आचार संहिता लगते ही प्रारंभ

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय जैन 

धमतरीनिर्वाचन आयोग व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार आचार सहिता के लागू होने के तुरंत पश्चात संपत्ति विरूपण की कार्यवाही करने का आदेश प्राप्त हुआ था जिसके पालन में आयुक्त विनय कुमार द्वारा शहर के 40 वार्डो में संपत्ति विरूपण हेतु अधिकारी/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिसके पालन में आचार सहिता लागू होते ही अधिकारी/कर्मचारियों ने संपत्ति  विरूपण की कार्रवाई चालू कर दी है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही निगम टीम द्वारा की जा रही है। शासकीय सम्पत्ति शासकीय कार्यालय से राजनैतिक संबद्धता के सभी विज्ञापन, बैनर पोस्टर, फ्लैक्सी, दीवार लेखन राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो आदि 24 घण्टे के भीतर हटाने की कार्यवाही की जा रही। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थल जैसे- बस स्टॉप, सडक, पुल के किनारे लगे होर्डिंग, राजनैतिक विज्ञापन, राजनीति में सक्रिय व्यक्तियों के चित्र, बिजली के खंभों एवं वृक्षों पर लगाए गये बैनर, पोस्टरों को हटाया जा रहा हैं। निजी घरों में किये गये दीवार लेखन, राजनैतिक विज्ञापन को भी हटाने की कार्यवाही की जायेगी। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की सतत मॉनिटरिंग उपायुक्त पी सी सार्वा के द्वारा की जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही केन्द्र अथवा राज्य के सरकारी उपक्रम, स्थानीय निकाय में राजनैतिक पदाधिकारियों को दी गयी शासकीय वाहन भी वापस लिये गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)