संजय जैन
धमतरी। सेवा ही धर्म है इस ध्येय वाक्य को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा के भारत स्काउट एवं गाइड के रोवर रेंजर्स के द्वारा माता रानी एवं राम कथा महोत्सव खरेंगा के प्रतिदिन आयोजित भंडारे कार्यक्रम में सेवा के माध्यम से सहयोग प्रदान किया । प्राचार्य श्रीमती ए वैध,रोवर लीडर शेषनारायण गजेंद्र के निर्देशन व नेतृत्व में कामेश भारती धर्मेंद्र दुष्यंत कुमारी किरण निषाद सागर सोनकर मीनाक्षी साहू लेनिशा साहू सुनैना थानेश्वर चक्रधारी कमल नारायण साहू आदि न सहयोग किया।