खरीफ विपणन वर्ष 2023-24-समर्थन मूल्य पर सुचारू धान खरीदी संबंधी बैठक सम्पन्न

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय जैन

धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में सुचारू रूप से धान खरीदी के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर श्री मरकाम ने अंतर्राज्यीय सीमा में अवैध धान परिवहन/संग्रहण रोकने के लिए कड़ी निगरानी हेतु मण्डी के कर्मचारियों तथा गठित उड़नदस्ता दल को बिचौलियों/कोचियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 23 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाये।

                      बैठक में वन विभाग के अधिकारी ने धान को हाथी से बचाने के लिए अलाव जलाने, हाई मास्क लाईट, मशाल, मिर्ची पावडर की व्यवस्था के सुझाव सभी शाखा प्रबंधकों को दिए। वहीं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वाराटोकन तुंहर हाथ एप्पबारदाना व्यवस्था, किसान पंजीयन एवं धान उपार्जन से संबंधित सभी कार्यों को समय-सीमा में करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, उप संचालक कृषि, जिला परिवहन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी वन, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं जिला सहकारी बैंक के सभी 11 शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)