श्री शिवमहापुराण श्रवण करने पहुॅचे ग्राम पोटियाडीह

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरी |  ग्राम पोटियाडीह में अमरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासी पोटियाडीह के सहयोग से श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सौम्या किशोरी दुबे जी के द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का सुंदर वाचन किया जा रहा है ।

       23 अगस्त बुधवार को नागरिक सहकारी बेैंक के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा जी भी कथा श्रवण करने पहुंचे । कथा श्रवण उपरांत उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन ग्राम के सभी लोगो के द्वारा मिलकर किया जा रहा है । इससे आपसी प्रेमभाव एंव भाईचारे का माहौल बना रहता है । हमें कथा श्रवण के साथ साथ इसे व्यावहारिक जीवन में भी आत्मसार करना चाहियें  और मानव जीवन में श्री शिवमहापुराण कथा का बड़ा ही महत्व है। ज्ञानियों ने कहा है कि सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। इस अवसर पर विशाल शर्मा ,विक्रांत शर्मा ,योगेश लाल ,कृष्णा मरकाम ,पवन वाधवानी ,गोल्डी ठाकुर,राहुल बख्तानी,अंकित गोयल ,नवीन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भागवत प्रेमी मौजूद थे।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)