पार्थिव शिवलिंग विसर्जन शोभायात्रा का आमंत्रण कुरूद में घर घर जाकर दिया जा रहा

धमतरिहा के गोठ
0

*बोल बम सेवा समिति कुरूद के तत्वावधान में एवं समिति के संरक्षक मा. अजय चन्द्राकर जी के विशेष सहयोग से चल रहे सावन महोत्सव के अंतिम सोमवार को पार्थिव शिवलिंग विसर्जन शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए स्नेहिल आमंत्रण पहुँचाने कुरूद नगर के विभिन्न मोहल्लों मे मातृ शक्तियों द्वारा निरंतर बैठक कर कुरूद नगर के प्रत्येक घरों में आमंत्रण दिया जा रहा है !*
      *इस अवसर पर बोल बम सेवा समिति की ओर से आमंत्रण बैठक लेने मातृशक्तियों में ज्योति चन्द्राकर, भारती पंचायन, संगीता सेन, ममता साहु, पालेश्वरी देवांगन, रजनी साहु, विधा शर्मा, कमिथला साहु, चित्रलेखा टंडन, गीता साहु, कविता चन्द्राकर, लक्ष्मी रेड्डी, पद्मा ठाकुर, सपना नंद प्रमुख रूप से सम्मिलित हुई !*
        *श्री शिवाय नमसतुभ्यम*
विनीतः- बोल बम सेवा समिति कुरूद
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)