संजय जैन
धमतरी |बोल बम सेवा समिति कुरूद के तत्वावधान में एवं समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से चल रहे सावन महोत्सव के अंतिम सोमवार को पार्थिव शिवलिंग विसर्जन शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पहुँचाने कुरूद नगर के विभिन्न मोहल्लों मे मातृ शक्तियों द्वारा निरंतर बैठक कर कुरूद नगर के प्रत्येक घरों में आमंत्रण दिया जा रहा है। इस अवसर पर बोल बम सेवा समिति की ओर से आमंत्रण बैठक लेने मातृशक्तियों में ज्योति चन्द्राकर, भारती पंचायन, संगीता सेन, ममता साहु, पालेश्वरी देवांगन, रजनी साहु, विधा शर्मा, कमिथला साहु, चित्रलेखा टंडन, गीता साहु, कविता चन्द्राकर, लक्ष्मी रेड्डी, पद्मा ठाकुर, सपना नंद प्रमुख रूप से सम्मिलित हुई।
सावन
महोत्सव-सावन माह के अंतिम सोमवार को सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम एवं पार्थिव शिवलिंग
विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन आठवें सोमवार को 28 अगस्त को पुरानी मंडी परिसर कुरूद
मे सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा, अंतिम सोमवार को 1 बजे से होगा सभी सोमवार के पार्थिव
शिवलिंग का विसर्जन विशाल शोभायात्रा, कांशी विश्वनाथ के झांकी होगा विशेष आकर्षण
’बोल बम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से शिवभक्तों के द्वारा
पुजन हेतु पार्थिव शिवलिंग मे सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम त्र्यंबकेश्वर से पधारे
पंडितों के द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक सोमवार को अभिषेक पुजन कार्य का समापन कार्यक्रम
अंतिम सोमवार को विभिन्न आयोजनों के साथ किया जावेगा, सावन का यह पुजा शिव भक्तों के
लिए विशेष फलदायक है। जिसमें आप सभी शिव भक्तगण
इस विशेष अनुष्ठान का सपरिवार अवश्य लाभ लें एवं
संस्था द्वारा आमंत्रण स्वीकार कर। समस्त शिवभक्तगण, बोल बम के समस्त सदस्यगण,नगर
एवं क्षेत्रवासीगण, जिलेवासीगण इस महायज्ञ के विशेष पुजा एवं शिवमय विशाल शोभायात्रा.प्रसादी
भंडारा में सम्मिलित होकर अपने परिवार के कल्याण के लिए, क्षेत्र के कल्याण के लिए
आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें, अंतिम सोमवार को समस्त जजमान अपने पुजन किये शिवलिंग
को विसर्जित करने अवश्य आये।
आठवें सोमवार को कार्यक्रम पुरानी मंडी परिसर कुरूद मे सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा, जहां स्थान
ग्रहण करने के लिए 1 घंटे पहले उपस्थित होवे
ताकि आयोजन समिति को पुजा की व्यवस्था
करने के लिए आसानी हो सभी शिवभक्तो को पार्थिव शिवलिंग के साथ पुजा के सभी समान संस्था द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। शिवभक्तो
को कोई भी समान घर से नहीं लाना है। समस्त
श्रद्धालुजन हमेशा की तरह सावन माह के अंतिम सोमवार के इस पुण्य आयोजन में सपरिवार
सादर उपस्थित होने की अपील की है। बोल बम काँवरियो के समस्त सदस्यगण प्रत्येक गाँव
से बोल बम ड्रेस में आये, उसी प्रकार माता बहनों से भी अपील किया है कि केसरिया एवं
पीली साड़ी मे, बहनें पीली एवं केसरिया सुट में उपस्थित होने की अपील भानु चन्द्राकर
अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति ने की है।