ज्ञान अमृत उमावि धमतरी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण मे मनाया गया

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरी | ज्ञान अमृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद पाण्डेय (प्राचार्य), विशिष्ट अतिथि अफजल रिजवी एवं जगदीश सोनी (उपप्राचार्य) कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभांरम मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने झंडा वंदन प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर की गई। इसके पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विनोद कुमार पाण्डेय ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुती देने वाले महापुरूषों को नमन करते हुए कहा कि आजादी को अक्षुण बनायें रखना हम सभी का कत्र्तव्य है। जगदीश सोनी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में ऐसा काम करे जिससें पूरा राष्ट्र गौरवान्वित हों। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोशलेश्वरी दुबे, अभिलाषा चौहान, नेहा पदमवार, संतोषी वर्मा, कु. लक्ष्मी देवांगन, कु. भावना कहार, राजेन्द्र साहू, छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित थे।

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)