संजय जैन
धमतरी | छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थको एवं युवाओ ने रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान किया । युवा समर्थक पवन वाधवानी एवं रेवाराम साहू ने बताया कि धमतरी के लोकप्रिय नेता श्री होरा के जन्मदिन के अवसर पर विविध आयोजन किया गया इसी कड़ी मे युवाओ ने बड़ी संख्या मे रक्तदान किया । सानिध्य भवन मे जिला चिकित्सालय स्टॉंफ के सहयोग से लगभग रक्तवीरो ने रक्तदान किया । जिसमे युवा कार्यकर्ताओ का योगदान रहा । होरा फैंस क्लब के द्वारा रक्तदान का पुख्ता इंतजाम किया गया था । साथ ही रक्तवीरो के इस सद्कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हे प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविश्य की कामनां की । रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से राहुल बख्तानी ]रेवाराम साहू ]कृश्णा मरकाम ] शब्बीर खान ]लक्ष्मीकांत निर्मलकर] मोहन यादव ]डीकु निशाद ]हिमंषु ध्रुव ]लक्की ठाकुर ]जीतु ठाकुर ]घनष्याम यादव ]प्रका श निशाद ]नीरज यादव ]मंजीत कुमार साहू ]युवराज साहू ]लिते श कुमार ]गजानंद देवांगन ]भूपेन्द्र साहू सहित अन्य युवा साथी षामिल थे ।