कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जान से मारने की धमकी कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन      

धमतरी |अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर द्वारा दी गई जान से मारने की कथित धमकी को लेकर कांग्रेसियों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध धारा 120 बी, 294 506 एवं अन्य 505 के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।  पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि भाजपा नेता हमेशा इस तरह की हरकतें करती है 1992 में तमिलनाडु में प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश भी की गई थी अब कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हत्या की साजिश भाजपा के नेताओं द्वारा की जा रही है। दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि खड़गे जी 9 बार के विधायक तथा 3 बार के सांसद है अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं यह भाजपा को रास नहीं आ रही है और उनकी हत्या की साजिश की जा रही है लेकिन भाजपा के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे की हत्या करवाने सच साजिश रची जा रही है यह बात भाजपा प्रत्याशी के द्वारा जारी ऑडियो से स्पष्ट हो जाता है कर्नाटक में भाजपा विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार रही है इसलिए भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कर्नाटक में चुनाव फर्जी ढंग से जीतने के लिए तमाम तरह के षड्यंत्र करने में लग गए हैं खुलेआम हत्या की धमकी दी जा रही है कर्नाटक की जनता इसका करारा जवाब चुनाव में देगी. पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के ऐसे धमकी बाज नेताओं को संरक्षण दे रही हैं यही कारण है कि आज हम सभी कांग्रेस के साथियों ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन पूर्व विधायक हर्षद मेहता, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद दोषी, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण घनश्याम साहू, पार्षद नगर निगम राजेश पांडे, राजेश ठाकुर, सविता कंवर, ज्योति वाल्मीकि, केंद्र कुमार पेनदरिया, जिला महामंत्री प्रकाश पवार, तनवीर कुरैशी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, एल्डरमेंन विशाल शर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री तिलक सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस शहर महामंत्री अंबर चंद्राकर, आशुतोष खरे, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीणा देवांगन, राहुल बख्तानी, पवन यादव, सबीना अंजुम, तोगु गुरूपंच, किशोर साहू, संजय देवांगन, दिनेश यादव, सूरज पासवान माणिक साहू, श्रीकांत तिवारी, वसीम खिलची, जितेंद्र साहू, नोमेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)