संजय जैन
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित के दुग्ध शीत केंद्र बसना का औचक निरीक्षण दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने किया.इस दौरान दूध कलेक्शन की जानकारी ली.और कलेक्शन बढ़ाने पर जोर दिया.बता दे कि श्री साहू द्वारा दुग्ध महासंघ का अध्यक्ष बनने के बाद लगातार प्रदेश के दुग्ध शीत केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.साथ दूध उत्पादन बढ़ाने देवभोग उत्पादों की प्रगति हेतु प्रयास किया जा रहा है.इसी का परिणाम है कि बसना शीत केंद्र में दूध का कलेक्शन बढ़ा है.अब बसना केंद्र में प्रतिदिन 20 हजार लीटर दूध पहुँच रहा है.वंही प्रदेश के अन्य केन्द्रो में भी दूध की आवक बढ़ी है.निरीक्षण के बाद विपिन साहू प्रगृतिशील दुग्ध उत्पादक किसान सादराम पटेल सरपंच गोंड़बहाल (पिथौरा) से मुलाकात किये.इस दौरान जांनकारी दी गई कि सादराम पटेल उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादक है उनके द्वारा बड़ी मात्रा में दूध,शीत केंद्र को उपलब्ध कराया जाता है.साथ ही उनके द्वारा दूध से बनने वाले कई उत्पाद जैसे घी रबड़ी मक्खन आदि का निर्माण कर सोसायटी के माध्यम से बिक्री भी की जाती है.फिर विपिन साहू ने दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित गोंड़बहाल बी.एम.सी एवं संयंत्र का भ्रमण किया.उल्लेखनीय है कि दुग्ध महासंघ अध्यक्ष बनने के बाद विपिन साहू दुग्ध संघो के तरक्की के लिए प्रयास कर रहे हैं जिसका बेहतर परिणाम भी मिल रहा है.वे उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित जो कि सालो से घाटे में चल रहा था अब फायदे में हैं.सालो से दुग्ध उत्पादक किसान दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिस पर श्री साहू ने तीन बार अबतक दूध के दाम बढ़ाये हैं.जिससे दूध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है.उनके कार्यकाल में देवभोग के दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता और डिमांड तेजी से बढ़ा है.