जिले में पहली बार परिक्षेत्र साहू समाज डोमा में मनाई गई माता भानेश्वरी जयंती, जिला स्तरीय युवती एवं महिला सम्मेलन व कार्यशाला किया गया आयोजन, विधायक रंजना साहू एवं साहू समाज जिलाध्यक्ष ने रखे अपने विचार

धमतरिहा के गोठ
0



संजय जैन 

धमतरी - माता भानेश्वरी जयंती के पावन पर्व पर परिक्षेत्र साहू समाज डोमा के तत्वाधान में प्रथम बार जिला स्तरीय युवती एवं महिला सम्मेलन व कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू एवं जिला साहू संघ धमतरी के समस्त महिला पदाधिकारीगण, समस्त तहसील साहू संघ के महिला पदाधिकारीगण, समस्त परिक्षेत्र साहू समाज के महिला पदाधिकारीगण एवं समस्त ग्रामीण समाज के महिला पदाधिकारीगण के गौरवमयी उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ

                      

 जिसमें सर्वप्रथम साहू समाज के द्वारा ध्वजारोहण, भक्त माता कर्मा की आरती, अतिथियों का स्वागत सम्मान, समस्त माताओं का परिचय, मां कर्मा बैंक की आय व्यय की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में साहू समाज के गौरव धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर परिक्षेत्र साहू समाज डोमा के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया, भानेश्वरी जयंती के पावन अवसर पर  विभिन्न क्षेत्रों में समाज का  नाम रोशन करने वाले मातृशक्तियों के द्वारा अनेक विषयों पर समाजिक कार्यशाला में अपने विचार रखें। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने समाज में हमारा अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर विचार प्रकट करते हुए बताया कि साहू समाज ने हमें साहू होने का सम्मान दिया है और यह अधिकार हमें गौरवान्वित महसूस करता है, समाज में रहकर अच्छे कार्य करते हुए नित प्रति दिन समाज को आगे ले जाने के लिए हमें प्रयास करना होगा यह हमारा नैतिक कर्तव्य है।साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने समाजिक पृष्ठभूमि के नव निर्माण में अपना योगदान देने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि साहू समाज के नियमावली में जीवन से जुड़े सभी संस्कार वर्णित है

जिसमें प्रथम संस्कार से अंतिम संस्कार तक का वर्णन है और इसे अब दिनचर्या में लाने की आवश्यकता है।परिक्षेत्र साहू समाज डोमा के अध्यक्ष प्रहलाद साहू ने अध्यक्षीय समय पर किए गए कार्यों का वर्णन किए एवं आने वाले समय में समाज के द्वारा किए जा रहे सामाजिक पहल पर विचार रखें। सम्पूर्ण कार्यक्रम में परिक्षेत्र साहू समाज डोमा की महिला प्रकोष्ठ संयोजिका उत्तरा साहू ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज की महिलाएं निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, और आज की मातृशक्ति पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के नव निर्माण में अपना अमूल्य योगदान व सहभागिता देने कटिबद्ध हो। कार्यक्रम का आभार परिक्षेत्र उपाध्यक्ष गणेश्वरी साहू ने किया। इस अवसर पर श्यामा साहू प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, केकती साहू जिला साहू संघ उपाध्यक्ष, दमयंती साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू भखारा, सुशीला साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू मगरलोड, गायत्री साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू कुरुद, जागेश्वरी साहू, दीपेश्वरी साहू, रीतू साहू, कुन्ती साहू, पूर्णिमा साहू, प्रतिभा साहू, लता साहू, लीना साहू, हिरमेश्वरी साहू, भूनेश्वरीसाहू, ज्योति साहू, विजय लक्ष्मी साहू, डॉ मंजूषा साहू, चन्द्रकला साहू, यशोदा साहू, निर्मला साहू, गणेश्वरी साहू, खिलेश्वरी साहू, ओमकुमारी साहू, उतरा साहू, कविता साहू, यशोदा साहू,कचना, देहुती साहू, तहसील अध्यक्ष शहर रोहित साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष ग्रामीण गोपाल साहू, राधेश्याम साहू, गणेश राम साहू, लिखन साहू, नंदकुमार साहू, चंद्रकुमार साहू, भीषम साहू, डोमार साहू, योगेश्वर साहू, राजेन्द्र साहू, खिलुराम साहू, श्यामलाल साहू, पोखन साहू, चूम्बकलाल साहू, राकेश साहू, परस राम साहू, मोहन साहू, डोमेन साहू, देवेन्द्र कुमार साहू, बृजभान साहू, नीलकमल, पन्नालाल, पोखन साहू, गुंजन साहू, रुपेश साहू,दयालाल साहू, राजेन्द्र साहू, कैलाश साहू, समाजिकगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)