संजय जैन
धमतरी | ग्राम जगतरा बालोदगहन के पास सड़क दुर्घटना में सोरम के साहू परिवार के 10 सदस्यों व चालक सहित 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल शोक संवेदना प्रकट की एवं मृतकों के परिजनों हेतु 4-4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया। उक्त निर्णय का दुग्ध महासंघ अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विपिन साहू स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। बता दें कि विपिन साहू दुर्घटना के पश्चात गृहग्राम सोरम पहुंचे और परिवारजनों को ढांढस बंधाया साथ ही अंत्येष्ठि कार्यक्रम में शामिल हुए। आज सुबह भी वे ग्रामीण साहू समाजजनों के साथ सोरम पहुंचे और सर्व समाज जनों की उपस्थिति में पंचनाहवन कार्यक्रम के संबंध में चर्चा किए। पीडि़त परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। इस दौरान राहुल साहू, अतुल साहू, विदेशी राम ध्रुव, ललित साहू , गैंदराम साहू, राजेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित थे।