संजय जैन
कुरूद | कुरूद विधानसभा समीप ग्राम भाठागांव में साहू समाज के तत्वाधान में भक्त कर्मा माता जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया! साथ ही साथ साहू समाज भवन में अनेकों निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया! जिसने जिला पंचायत धमतरी के 15वें वित्त के विकास निधि से 3 लाख रुपए का शेड निर्माण एवं 1.22 लाख बोर खनन एवं जनपद पंचायत कुरूद के गौण खनिज विकास निधि से 2.24 लाख सी सी रोड और 1.76 लाख रुपए का शौचालय निर्माण कार्य किया गया!! सर्वप्रथम सभी कार्यों का लोकार्पण मुख्यातिथि के आथित्य में हुआ!!
कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किए जिला पंचायत धमतरी कृषि सभापति तारिणी चन्द्राकर, कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में थे कृषि उपज मंडी समिति कुरूद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर,
कार्यक्रम के मुख्यातिथि तारिणी ने सर्वप्रथम साहू समाज के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ, महिला, युवा, को समाज की इष्ट देवी मां कर्मा जयंती की बधाई दिए, तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि आज भक्त माता कर्मा जी की 1007 वीं जयंती हम सब मना रहे हैं । आज प्रदेश में पूरे हर्षाेल्लास के साथ माता कर्मा जी की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने माता कर्मा का जो योगदान है उसे समाज कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने एकता में ही ताकत के आधार पर समाज को संगठित किया और एक नई दिशा प्रदान की। समाज की उन्नति के लिए कुरीतियों तथा रूढ़िवादी परंपरा से दूर रहकर जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि भक्त माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति का प्रतीक है साहू समाज एक कर्मठ समाज है , आज के आधुनिक युग में पहले से चली आ रही अच्छी परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी और नई परंपराओं को भी हमें अपनाना होगा। तभी समाज का विकास तेजी से होगा!! समाज, ग्राम व राष्ट्र के विकास में महिलाओं व युवाओं की सहभागिता पर जोर दिया। इन वर्गो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समय के साथ बदलाव किए जाने की आवश्यक बताया !!
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे नीलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज छत्तीसगढ़ की मजबूत अर्थव्यवस्था की चर्चा पूरे देश में हो रही है और उसके पीछे सभी समाज के साथ-साथ साहू समाज का भी बड़ा योगदान है। हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ 4 साल पहले एक नई यात्रा की शुरुआत की थी, हमारी सरकार ने किसानों, मजदूरों तथा परंपरागत व्यवसाय करने वाले मेहनतकश कारीगर और महिलाओं के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किया है।
इस अवसर में जनपद सदस्य धर्मिन साहू ,खेलन साहू सरपंच खेमराज चन्द्राकर, कुलदीप गुरूपंच , दयासागर साहू, इंद्रमन साहू ,लिखन साहू, भूषण साहू , नरसिंह साहू, परस साहू,ओमप्रकाश साहू, प्रीतम साहू ,चुम्मन साहू, हिमांशु साहू, नीरज साहू, दीपक साहू, डेविड साहू ,युवराज साहू, लक्के साहू, कमलेश साहू, जोहत साहू,रोशन साहू,दिनेश साहू, एवं समाज के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |