छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक लीला राम साहू का जन्मदिन विंध्यवासिनी मंदिर एवं शनि मंदिर के गरीब मजदूरों के बीच मे खीर पुडी प्रसादी बांट कर एवं उनके बीच में प्रसादी खाकर अपना जन्मदिन मनाया गया।

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन  

छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक  लीला राम  साहू का जन्मदिन विंध्यवासिनी मंदिर एवं शनि मंदिर के गरीब मजदूरों के बीच मे खीर पुडी प्रसादी बांट कर एवं उनके बीच में प्रसादी खाकर अपना जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष घना राम साहू महासचिव महावीर साहू दीनदयाल साहू रघुनाथ साहू भूपेंद्र साहू भुवन सिन्हा अशोक साहू बबलू यादव आदि ने उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कामना की एवं उनको बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)