ग़ायत्रीमंत्रोचार के साथ हुआ पूर्णाहुति

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन 

धमतरी | गायत्री शक्तिपीठ धमतरी में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 21 मार्च से 31 मार्च तक प्रतिदिन ध्यान साधना आरती चालीसा का कार्यक्रम आयोजित कियाबड़ी संख्या में शहरवासी आहुति  रहेदिए । जाप अनुष्ठान सुबह 6 बजे से प्रारंभ होकर 30 मार्च की शाम 7:30 बजे तक चलेगा। प्रतिदिन संध्या कालीन आरती 7 से 7:30 बजे तक सम्पन्न हुआ ।  31 मार्च को पूर्णाहुति के उपरांत दोपहर 1 बजे से विशाल कन्या भोज का आयोजन भी रखा गया ।  श्री रामनवमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम  गायत्री शक्तिपीठ धमतरी में सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर प्रबंध ट्रस्टी हर्षद भाई मेहता ट्रस्टी श्रीमती अंजना रणसिंह श्रीमती मनोरमा कौशिक खिलेश्वरी किरण सावित्री पटेल शकुन कश्यप चेतन लाल साहू राजकुमार साहू नेतराम सिन्हा उपस्थित थे । यज्ञ संचालन प्रज्ञा पुत्र आचार्य शेखर लाल साहू एवं बहिन श्रीमती यशोदा साहू द्वारा  मंत्रोच्चार के साथ किया गया

।  चैत्र नवरात्रि के इस पावन पर्व पर बताया गया कि गायत्री की उपासना यूं तो हमेशा ही फलदाई होती है परंतु गायत्री की विशेष उपासना के लिए दोनों नवरात्रि का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है विशेष फल प्राप्ति के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है जो व्यक्ति अन्य समय साधना नहीं कर पाते वह यह प्रयास करते हैं कि नवरात्र पर कुछ न कुछ साधना अवश्य करें । इस समय व्यक्ति किसी न किसी प्रकार समय निकाल लेते हैं वस्तुतः दिन रात के मिलन काल की भांति ऋतु का मिलन काल भी कई प्रयोजनों के लिए विशेष माना जाता है प्रमुख ऋतु दो हैं और इन दोनों का मिलन काल आश्विन और चैत्र मास के नवरात्र में दो बार आता है इसे ऋतु संध्या कहते हैं शास्त्रों के अनुसार  उनका यह  नवरात्र का अध्यात्मिक साधना के लिए विशेष फलदाई होता है नवरात्र पर्व  काल आता है ब्राह्मणी शक्ति एक ही है गायत्री उसकी  तीन धाराएं सरस्वती लक्ष्मी दुर्गा के नाम से प्रसिद्ध है साधना की सबसे प्राचीन परंपरा गायत्री उपासना की है दोनों नवरात्रों की साधना की विशेषताओं के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता रहा है इस नवरात्रि अवसर में सैकड़ों श्रद्धालुजन शामिल होकर के भक्ति भाव में डूबे रहे ।  रामनवमी के इस अवसर पर डॉ गामिनी विकास साहू ने नवरात्रि पर्व  एवं रामनवमी के महत्व पर प्रकाश डाला । इसी कड़ी मे फनेद्र शांडिल्य गायत्री साहू मंजूजैन ने राम के आदर्शों पर चलने के लिए अपील करते हुए संस्कारवान समाज बनाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया   गायत्री परिजन मुख्य रूप से लालाराम मगेंद्र प्रमिला सरिता सिन्हा पद्मिनी साहू रामखिलावन श्रीवास डॉक्टर विकास राजू साहू गजानंद रुकमणी साहू हरीश सिन्हा यशोदा शर्मा गीता खिलावन साहू संजय गुप्ता दीनदयाल साहू वर्षा साहू केतुमान साहू कावेरी कुमारी पांडे नंदेश्वर कृष्णा राम युवा प्रकोष्ठ के डॉक्टर प्रदीप कुमार साहू उपस्थित होकर के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)