कल होने वाले जगराता कार्यक्रम स्थल का पंडित राजेश शर्मा एवं अन्य सहयोगी सदस्य द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया मुआयना ।
धमतरी l कल नवरात्री के पंचम दिवस के अवसर पर पं. राजेश शर्मा द्वारा मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर का जगराता कार्यक्रम राम लीला मैदान, बिलाई माता मंदिर में आयोजन किया जा रहा ,जहा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे , जहा नगर के श्रोता व जनता को इस बार मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर के कोकिल कंठ के माध्यम से गीतों का श्रवण कर आनंद लेने।
बता दें कि शहर में पं. राजेश शर्मा एक ऐसा धर्म प्रेमी व्यक्तित्व है जो लगातार अलग-अलग कलाकारों व जाने-माने भजन सम्राटों को आमंत्रित कर क्षेत्र की जनता को गीत संगीत के माध्यम से आनंदित कर मंत्रमुग्ध कराने की भरपुर कोशिश करते है। इस बार इनके द्वारा मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर जी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा , जहा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पं. राजेश शर्मा, हेमलता शर्मा ,राजेंद्र शर्मा ,विकाश शर्मा ,एवंत गोलचा ,संजय कमोली ,जीतेन्द्र डागा एवं ,अन्य सहयोगी सदस्य द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण l