संजय जैन
छत्तीसगढ़ राज्य के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री किसान पुत्र भूपेश बघेल जी द्वारा सदन में किसानों का धान प्रति एकड़ जो पूर्व में 15 क्विंटल ख़रीदा जाता था उसे अगले सत्र से 20 क्विंटल प्रति एकड़ ख़रीदने की घोषणा किसानों के आर्थिक विकास की दिशा में उठाया गया सराहनीय एवं ठोस क़दम है जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार सत्ता में आयी है तब से उन्होंने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं चाहे वह किसानों का कर्ज़ माफ़ हो चाहे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने के लिए नरवा गरवा गुरुआ बाड़ी योजना हो गोधन न्याय योजना के तहत गोबर ख़रीद की योजना हो गौमूत्र के माध्यम से जैविक कृषि को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ के परम्परागत त्योंहारों को मानस पटल पर उकेरने की प्रक्रिया त्योहारों के अवसर पर अवकाश घोषित करना ये सब महत्वपूर्ण निर्णय कांग्रेस की सरकार के द्वारा भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में लिया गया है आज उसी कड़ी में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदने की घोषणा से किसान हर्ष और उल्लास के वातावरण में अपने आप को पा रहा है छत्तीसगढ़ राज्य मूलतः कृषि प्रधान राज्य है यहाँ के अधिकांश निवासी गाँव में बसते हैं तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए भूपेश बघेल जी द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मज़बूती के साथ ही साथ राज्य की आर्थिक मज़बूती के दिशा में सफल प्रयास किया जा रहा है इसके लिए समस्त किसान भाई उनके हृदय से जीवन भर आभारी रहेंगे किसी भी प्रदेश की तरक़्क़ी ज़मीन आधारित कार्यों पर होती है इस दिशा में सरकार द्वारा बहुत ही सराहनीय और स्वागत योग्य क़दम उठाया जा रहा है एवं प्रयास किया जा रहा है ।