कांशीराम को भारतरत्न दिया जाए- आशीष रात्रे

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरी| बहुजन समाज पार्टी धमतरी व्दारा बसपा संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम साहब की 15 मार्च जंयती मनाई । बसपा व्दारा अंबेडकर चौक में कांशीराम जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने कहा कि दलितों पिछड़ों के मसीहा थे कांशीराम,भारत की  राजनीति ही बदल दी आज भारत सरकार को चाहिए कि कांशीराम जी को उनके गरिमा के अनुरूप सम्मान में भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। कांशीराम साहब ने नारा दिया कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा ,वोट से लेंगे लेंगे पीएम सीएम बसपा शहर अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पिछड़े वर्गों के आरक्षण की लड़ाई कांशीराम साहब की देन है जिसके वजह से आज राजनीति में पिछड़ों का बोल बाला है इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे, उपाध्यक्ष कल्याण सिंह निर्मलकर लालचंद पटेल, अशोक मेश्राम महासचिव, मानकुंवर साहू, रामलाल रामटेके, हन्नु ताड़ी, ईश्वर नारंग जिला प्रभारी,किसन चांद विधानसभा उपाध्यक्ष, युवराज सिन्हा,रेखराज सेन, जितेंद्र पटेल शेखलाल गहेरवार ठाकुर प्रसाद गुप्ता मौजूद थे |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)