मोर आवास मोर अधिकार के लिए भाजपा का रायपुर विधानसभा घेराव

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन 

   भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास से वंछित हितग्राहियों एवं भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव  के नेतृत्व मे,  प्रदेश प्रभारी ओम माथुर  के मार्गदर्शन में ज़बरदस्त रणनीति एवं तैयारी कर आंदोलन किया गया, वादाखिलाफी, धोखेबाज़ कांग्रेस सरकार ने राज्य के अंशदान को रोककर  प्रदेश के 16 लाख ग़रीबों के मकान को रोक दिया है, भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं एवं जुझारू नेताओं के द्वारा ज़बरदस्त घेराव कर दो बैरिगेटिंग को तोड़कर तीसरे और अंतिम बैरेगेटिंग में पहुँचकर प्रेरणास्रोत विधायकगण अजय चन्द्राकर , शिवरतन शर्मा , बृजमोहन अग्रवाल , धरम कौशिक , पुन्नुलाल मोहले , अभिषेक सिंह  के साथ सभी सदस्य मिलकर हज़ारों पुलिस के द्वारा बड़े बड़े कंटेनर, सैकड़ों रेत हाइवा को रोड में खड़ी करके  भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घंटो संघर्ष करते रहे, हमें रोकने कांग्रेस  ने प्रयास तो कर लिए किंतु लाखों कार्यकर्ताओं के जज़्बे और हौसलों को ये आंदोलन ने कांग्रेस सरकार के ताबूत में अंतिम कील ठोंक दिये ! 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)