प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम पर राजनीति कर रही है भाजपा – कांग्रेस पार्षद

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन 

धमतरी| नगर निगम के कांग्रेस प्रवक्ता दल के पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में राज्य शासन पर झूठा आरोप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना पर भ्रम फैला रही है गरीबों के आशियाने के सपने चकना चूर करने वाले,गरीबों के हितैषी बनने का पाखंड कर रहे है भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इस दिशा में सतत प्रयास कर रही है कि प्रत्येक जन कल्याणकारी योजना का लाभ चाहे  वो केंद्र का हो,या राज्य का हो छत्तीसगढ़ के हर वर्गो को मिले*।

  पार्षद सरिता कंवर ने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना में केंद्राश और राज्यांश क्रमश: 60% व 40% है इसलिए इस योजना  के लिए केंद्र सरकार अपने अंश देने में कोताही बरतती है।

   पार्षद राही नारायण यादव ने बताया कि नगर निगम धमतरी में 2016–2019 में प्रधान मंत्री आवास योजना में 2179 मकान स्वीकृत हुए वही हमारे कांग्रेस के बैठने के बाद नगर निगम धमतरी में 2020–2022 में स्वीकृत मकानों की संख्या 2526 है और वर्तमान 2023 में 1130 मकान प्रधान  मंत्री आवास में स्वीकृति मिली है ।ये आंकड़े बताते की कांग्रेस प्रधान मंत्री योजना के प्रति कितनी गंभीर है।

  पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक ने कहा कि आम जन गणना करना केंद्र सरकार का दायित्व है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए आंकड़े छुपा रही है यही कारण है कि 2011 के बाद 2021 में जनगणना होना था लेकिन आज तक इसकी पहल नहीं हो पाई पिछले 7 वर्षों में देश के भीतर असमानता बढ़ी है भुखमरी बड़ी है महंगाई भी बड़ी है जो पात्र हितग्राही है जिनका सर्वे लिस्ट में नाम आना था वह लाभ से वंचित हो रहा है ऐसे में सर्वे के निर्णय का स्वागत होना चाहिए*।

   पार्षद ज्योति वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा 15 साल सत्ता के नशे में चूर रही आज जब छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार विकास की गंगा बहा रही है तब लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास भाजपा के लोगों के द्वारा किया जा रहा है भूपेश बघेल ने प्रदेश में फिर से सर्वे कराकर पात्र हितग्राही को आवास देने की घोषणा की है इसके बाद भाजपाइयों के पास बात करने के लिए कोई विषय बचा ही नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)