संजय जैन
आगामी दिनांक 18एवम् 19 मार्च को भिलाई में रोटरी की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेंस “उमंग” आयोजित है जहां डिस्ट्रिक्ट 3261 जिसमें उड़ीसा,छत्तीसगढ़ एवम् मध्यप्रदेश के 90 से अधिक रोटरी क्लब के रोटेरियन अपनी उपस्थिति दे रहे है
उपरोक्त कांफ्रेंस में भारत के विभिन्न जगहों से मोटिवेशनल स्पीकर,सेलिब्रिटी एवम् रोटरी के डिस्ट्रिक्ट आफ़िसर के द्वारा मेम्बर्स को संबोधित किया जाएगा ।
इसी कान्फ्रेंस में वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का चुनाव मत पत्र से किया जाना है
छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से गवर्नर पद के लिए लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है
उसी तारतम्य धमतरी क्लब जो की लगभग 40 वर्ष पुराना क्लब है इस क्लब से रोटरी डिस्ट्रिक्ट की सबसे बड़ी पोस्ट”डिस्ट्रिक्ट गवर्नर” के लिए पहली बार कोई सदस्य चुनाव मैदान में है।
आज रोटरी क्लब धमतरी के सदस्यों द्वारा रोटे अमित जायसवाल को चुनाव में विजयी होने की शुभकानाएँ दी एवम् क्लब के सीनियर सदस्यों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
उपस्थित सदस्यों के बीच श्री जायसवाल का सम्मान किया गया साथ ही आगे की कार्ययोजना एवम् रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई!
शुभकामनाओं के लिए मुख्य रूप से रोटे. मदनमोहन खंडेलवाल,आर के साहू, घनश्याम राव मगर, दिलीप मेहता,नंदन दोषी, सुभाषचंद्र जायसवाल,प्रताप राव कृदत्त,ताराचंद गोयल, महेश महावर, सलील श्रीवास्तव , मनीष नाहर, अजीत खंडेलवाल, अजय गोयल, मनीष मित्तल , विजय गोयल , डा विवेक तिग्गा.पल्लवी जायसवाल, पायल गोयल, सरोज जायसवाल,पूनम मित्तल मनीषाजायसवाल पीहू जायसवाल क्लब सचिव अभिषेक गोयल एवम् अध्यक्ष सलज अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे!
रोटे अमित जायसवाल के द्वारा उपस्थित सभी क्लब मेंबर्स का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ! वर्तमान गवर्नर (2022-23)रोटे शशांक रस्तोगी जी द्वारा आयोजित कांफ्रेंस “उमंग” में धमतरी क्लब की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए निवेदन किया!