चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ के प्रतिमूर्ति स्वरूपा नारी शक्ति का अभिवादन करना परम् सौभाग्य -महेन्द्र पंडित

धमतरिहा के गोठ
0




 संजय जैन 

धमतरी |चैत्र वर्ष प्रतिपदा एवं चैट्रीचंड महोत्सव कें पावन अवसर पर पूज्य सिंधी समाज की मातृ शक्ति द्वारा भव्य मोटर साईकिल शोभा यात्रा निकाली गईं जिसका शानदार अभिवादन भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित के निवास के पास पूज्य सिंधी समाज मुखी साहब श्री महेश रोहरा को पुष्पमाल व  नारी शक्ति का सशक्त हस्ताक्षर सु श्री पार्वती वाधवानी, श्रीमती सुनीता पंजवानी सहित रायपुर से पधारे अतिथियों को पुष्प गुछ भेंट करने के साथ रैली मे सम्मलित सम्पूर्ण मातृ शक्ति स्वरूपा महिलाओ पर पुष्प वर्षा कर किया गया l इस अवसर पर महेन्द्र पंडित ने समाज जनो से कहा कि चैत्र नव रात्रि के प्रथम दिवस माँ शैल पुत्री कि उपासना का विधान होता है जो कि स्वेत वस्त्र धारण करती है ऐसा हमारे धर्म ग्रंथो मे उल्लेखित है जिसे विद्वान जन हमें बताते है, चैट्रीचंड महोत्सव पर आयोजित पूज्य सिंधी समाज कि मातृ शक्ति द्वारा निकाली गई भव्य बाइक शोभा यात्रा मे जो एक समान स्वेत गणवेश व केसरी चुनरी धारण किया गया था मानो स्वयं देवी भगवती का प्रथम स्वरुप धर्म कि नगरी धमतरी मे समस्त धमतरी वासियो का कल्याण करने हेतु निकली हो, ऐसी मातृ शक्ति का अभिवादन करना हमारा सौभाग्य ही नहीं परम् सौभाग्य है l मातृ शक्ति के माथे पर केसरिया पगड़ी हमें नव वर्ष कि बधाई दे रही है और हमें संदेश दे रही है कि देश, धर्म व समाज के जो काम नहीं आए वो जीवन बेकार है l इस अवसर पर श्रीमती अनामिका पंडित,मनीष असवानी, दीपक लालवानी, मोहित, अनिकेत अंकुर फूटा,युवराज मरकाम, धीरज सोनकर , भोमिक नाग, सत्तू यादव, राम सोनी, अर्पित सिंह, अनिकेत रूपवानी, मोहित रुपवानी, पियूष गाँधी, मुकुल खंडेलवाल, प्रवीण टंडन, पारस यादव,हर्ष अग्रवाल, देवेंद्र सोनकर सहित बड़ी संख्या मे साथी गण उपस्तिथ थे |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)