द्वितीय विश्व युद्ध के सिपाही श्रद्धेय मनराखन देवांगन जी को विधायक रंजना साहू ने दी श्रद्धांजलि

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरी | धमतरी के गौरव मनराखन देवांगन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा देश को आज़ादी दिलाने कई पीढ़ियों ने अपने प्राण खपाये,जिस समय हमारा भारत देश अंग्रेजों के चंगुल में था, और पूरे विश्व में द्वितीय विश्वयुद्ध चल रहा था, उस समय हमारे देश के वीर नेता सुभाष चंद्र बोस जी के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज की स्थापना की गई, आज़ाद हिंद फौज में छत्तीसगढ़ की पहचान व माटी पुत्र धमतरी जिले के ग्राम भटगांव निवासी श्रद्धेय मनराखन देवांगन जी ने द्वितीय विश्व युद्ध में आजाद हिंद फौज सेना में सम्मिलित होकर युद्ध भूमि में उतरे थे, श्रद्धेय मनराखन देवांगन जी का हम सबके बीच से चले जाना छत्तीसगढ़ के अनमोल बेटे को खो देना है, विधायक श्रीमती साहू ने मनराखन देवांगन जी के साथ अपनी स्मृतियां साझा करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा द्वितीय विश्व युद्ध के छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र ग्राम भटगांव निवासी मनराखन देवांगन जी के निधन हो जाने पर समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहीं। श्रद्धेय देवांगन जी ने अपना अमूल्य योगदान भारत की इस मिट्टी को दिए हैं उनका यह योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा, विधायक श्रीमती साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनके घर पर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त करने का मुझे सौभाग्य मिला था, मेरा परम सौभाग्य रहा कि स्वर्गीय देवांगन जी का सानिध्य मुझे कई अवसरों पर प्राप्त हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)