संजय छाजेड़
लाल बगीचा वार्ड क्रमांक 03 में पार्षद-सभापति (विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग) श्रीमती हिमानी भागवत साहू जी ने श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन एवं शुभ अवसर पर लाल बगीचा वार्ड में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक आयोजन के दौरान प्रभु श्री राम जी का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त कर वार्डवासियों के सुखद, सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य की कामना की गई*। *पूजा-अर्चना के समय क्षेत्र में भक्तिमय एवं सकारात्मक वातावरण बना रहा, जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासियों की सहभागिता रही
इस अवसर पर प्रभु श्री राम जी से यह प्रार्थना की गई कि उनकी कृपा से क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि एवं आपसी सद्भाव निरंतर बना रहे। साथ ही समाज में भाईचारा, एकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों का विस्तार हो तथा सभी नागरिक प्रभु श्री राम जी के आदर्शों—सत्य, धर्म और सेवा—का अनुसरण करते हुए समाज एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें।
*जय श्री राम*🙏🚩
