धमतरी। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थित रामलला के दर्शन हेतु आयोजित तीर्थ यात्रा को नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने जनपद पंचायत कार्यालय के समीप से हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया। इस अवसर पर श्रद्धा, आस्था और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
रवानगी कार्यक्रम में पार्षद श्री अज्जू देशलहरे, पार्षद श्री गजेंद्र कंवर, पार्षद श्रीमती चंद्रभागा साहू एवं जनपद सदस्य श्री कीर्तन मिनपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने तीर्थ यात्रियों का आत्मीय स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस तीर्थ यात्रा में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से कुल 33 तीर्थ यात्री शामिल हुए, जो अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप रामलला के दर्शन करेंगे।
इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि रामलला के दर्शन प्रत्येक श्रद्धालु के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। ऐसी तीर्थ यात्राएं समाज में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना और आपसी एकता को सुदृढ़ करती हैं। नगर निगम एवं जनप्रतिनिधि जनता की भावनाओं के अनुरूप निरंतर कार्य करते रहेंगे।
महापौर श्री रोहरा ने इस पुनीत पहल के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे आमजन को अपनी आस्था से जुड़ने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम के अंत में सभी तीर्थ यात्रियों की सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा की कामना की गई।
