नेहरू स्कूल परिसर धमतरी में संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, नेहरू प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक–2 के संयुक्त तत्वावधान में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूर्णिमा रजक (पार्षद, नयापारा वार्ड, धमतरी) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल रावत (संरक्षक, सार्थक स्कूल धमतरी) ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रभा रावत (संस्थापक अध्यक्ष, सार्थक स्कूल), श्री गजानंद रजक (समाजसेवी, नयापारा वार्ड) एवं श्री नोमेश साहू (प्रधानपाठक, नेहरू स्कूल धमतरी) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया तथा सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।
ध्वजारोहण के पश्चात सार्थक के विशेष बच्चों ने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में देशभक्ति के नारों से पूरे परिसर को जयघोष से गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य रहा, जिसमें “भारत हमको जान से प्यारा है” गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में प्राची सोनी भारत माता की वेशभूषा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके साथ ही उन्होंने “देश रंगीला” गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रीती, मनीषा, भारती, वत्सला, अर्जुन, एकलव्य एवं नेमेश की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
अपने आशीर्वचन में पार्षद पूर्णिमा रजक ने कहा कि सार्थक स्कूल विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहा है।
डॉ. अनिल रावत एवं श्रीमती प्रभा रावत ने कहा कि इन विशेष बच्चों की उपलब्धियाँ समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश हैं।
प्रधानपाठक नोमेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सार्थक स्कूल, नेहरू स्कूल एवं आंगनबाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह बच्चों में समानता, सहयोग एवं राष्ट्रीय भावना को सुदृढ़ करता है।
समाजसेवी गजानंद रजक ने भविष्य में यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को सेव बूंदी के पैकेट्स वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया।
अंत में सार्थक स्कूल की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने अतिथियों, पालकों, प्रशिक्षकों एवं सभी कलाकार बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर थामस साहू, निरेश ध्रुव, राजेंद्र ध्रुव, गोपाल निषाद, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, कौशिल्या यादव, काजल रजक, सुनैना गोड़े, सविता शेख, शकुंतला सोनी, बिमला तिवारी, गणेश तिवारी, राजकुमार मसीह, रोहिनी पवार, श्यामा देवांगन, शांता यादव, निर्मला पवारिया उपस्थित रहे।
