संजय छाजेड़
धमतरी/धार्मिक आस्था और भक्ति भाव से ओतप्रोत धमतरी की पावन भूमि दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,रुद्री में श्री हनुमान कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी 2026, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलश शोभा यात्रा से होई।इसके पश्चात 17 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्री हनुमान कथा का रसपान श्रद्धालुओं को कराया जाएगा।
कथा उपरांत भक्तों के लिए 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे गुरु दीक्षा संस्कार का आयोजन किया जाएगा, वहीं प्रतिदिन प्रसादी वितरण की व्यवस्था भी रहेगी।
इस धार्मिक आयोजन में कथा वाचन हेतु श्री संकर्षण जी महाराज (प्रयागराज, उ.प्र.) पधार रहे हैंजिनके सान्निध्य में भक्तों को श्री हनुमान जी की महिमा, भक्ति और शक्ति का दिव्य अनुभव प्राप्त होगा।आयोजन की व्यवस्था मां कामाख्या धर्मदा ट्रस्ट एवं भक्तगण, जिला धमतरी द्वारा की जा रही है। आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।यह आयोजन धमतरी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए भी भक्ति, श्रद्धा और संस्कार का अनुपम संगम सिद्ध होगा।
