राज्यस्तरीय वार्षिक खेल मेला ‘उड़ान’ में सार्थक स्कूल धमतरी के विशेष बच्चों का शानदार प्रदर्शन

धमतरिहा के गोठ
0




 संजय छाजेड़

सामाजिक संगठन गोल्डन एम्पथी (जी.ई.) फाउंडेशन भिलाई द्वारा दिव्यांग मैदान परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय वार्षिक खेल मेला ‘उड़ान’ में छत्तीसगढ़ के 15 संस्थानों के 350 से अधिक विशेष बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 धमतरी के मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र—सार्थक स्कूल के 13 विशेष बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया और कई पदक व प्रमाण पत्र प्राप्त किए। खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम

50 एवं 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)

प्रथम – नेमेश सिन्हा

द्वितीय – ईशु बनपेला

प्रथम – यज्ञदत्त साहू

द्वितीय – अर्जुन चक्रधारी

तृतीय – एकलव्य पटेल

बालिका वर्ग – 100 मीटर दौड़

प्रथम – मनीषा साहू

बोच्ची गेम (टीम प्रतियोगिता)

सत्यांशु दीप, नेमेश सिन्हा, ईशु बनपेला, आकाश आहूजा — द्वितीय स्थान

 ड्रॉइंग प्रतियोगिता

प्रथम — भारती पटेल (थीम: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)

द्वितीय — यज्ञदत्त साहू (थीम: बस्तर आर्ट)

तृतीय — वत्सला साहू (थीम: राष्ट्रीय स्मारक) 

 इस अवसर पर सार्थक स्कूल के छात्र सत्यांशु दीप को — राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तथा छात्रा दिशा गौतम को राष्ट्रीय स्तर पर बोच्ची में रजत पदक प्राप्त करने पर जी.ई. फाउंडेशन द्वारा ट्रैकसूट, पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 साथ ही विशेष बच्चों की क्षमताओं को निखारने में योगदान हेतु प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, काजल रजक, कौशिल्या यादवको प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान किए गए।सार्थक स्कूल द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित शगुन लिफाफों की प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल को बेहद सराहना मिली। अतिथियों ने इसे राज्य स्तरीय आयोजनों में भी विशेष रूप से लगाने का आग्रह किया।

सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, सचिव स्नेहा राठौड़ को मानसिक दिव्यांग केंद्र सार्थक स्कूल के उत्कृष्ट संचालन हेतु सम्मानित किया गया।

साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने एवं विशेष बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु जी. ई. फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रदीप पिल्लई, स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर डॉ. प्रमोद तिवारी, स्पोर्ट्स एक्सपर्ट रवि जैन,तथा आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों के प्रति सार्थक परिवार ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)