संजय छाजेड़
धमतरी के कुरूद नगर पालिका में इस वक्त कांग्रेसियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जो 8 दिसंबर के दिन सोमवार 11:00 से शुरू हुआ है कांग्रेसियों की कुछ मांगे हैं जहां पर समस्त कांग्रेस पाषर्दगढ़ नगर पालिका परिषद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दीज रही है अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मनमानी के विरोध में कुरूद की जनता के हित में कांग्रेस पार्षदों के द्वारा बजरंगबली की पूजा अर्चना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र में माल्यार्पण करके राष्ट्रगान गाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत हो चुकी है
कांग्रेसी पार्षदों की प्रमुख मांगे हैं
1️⃣ परिषद की सामान्य सभा की बैठक में कुरूद नगर के हित में लिए गए निर्णय में छेड़छाड़ करने वाले दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांगी को लेकर
2️⃣ परिषद के निर्णय के बिना नगर पालिका कार्यालय को अस्थाई रूप से कैनाल रोड स्थित सामुदायिक भवन में स्थानांतरित करने के विरोध मे
3️⃣ परिषद के निर्णय के बिना नगर पालिका कार्यालय एवं सामने के दुकानों को तोड़कर व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने के विरोध में
4️⃣ प्रधानमंत्री आवास के ग़रीब हितग्राहियों की सालों से लंबीत बचत किस्त की राशि को तत्काल भुगतान किया जावे!
नगर हित में उपरोक्त सभी मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता एवं दोषियों पर कार्यवाही जब तक नहीं की जाती तब तक कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षदों एवं कुरूद के नागरिकों द्वारा नगर पालिका कार्यालय के सामने आज दिनाक 8 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत हो चुकी है!
*कुरूद नगर को बचाने के लिए आप सभी सम्माननीय नागरिकों , युवा साथियों एवं कांग्रेस जनों से सादर अपील है कि अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में उपस्थित हो कर कुरुद नगर को बचाने में अपना समर्थन दे अपनी सहभागिता प्रदान करें!*
*विनित*
*समस्त कांग्रेस पार्षदगण नगर पालिका परिषद कुरूद* 🙏🏻


