महापौर रामू रोहरा ने निगम कार्यालय में किया मेडलिस्ट पावर लिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनों का सम्मान*

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़

धमतरी। 11वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025, राजनांदगांव में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले व शहर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का नगर निगम कार्यालय में सम्मान किया गया। महापौर श्री रामू रोहरा ने सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग 63 किलोग्राम मास्टर-2 वर्ग में पुनीता वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 73 किलोग्राम सीनियर वर्ग में अभय कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। 57 किलोग्राम वर्ग में दर्शना ठाकुर प्रथम रहीं। 66 किलोग्राम जूनियर वर्ग में पृथ्वीराज ने द्वितीय, 59 किलोग्राम जूनियर में कमल किशोर ने तृतीय तथा 63 किलोग्राम जूनियर में डाली पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। 

वहीं बॉडीबिल्डिंग में अभय कुमार ने 63 किलोग्राम और लोकेश पवार ने 83 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है। हमारे शहर के खिलाड़ी सीमित संसाधनों में भी राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, यह पूरे धमतरी के लिए गर्व का विषय है।” उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम भविष्य में भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें।


कोच देवेंद्र यादव एवं मनीष चौधरी ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी सभी विजेताओं को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)