जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव परिणाम घोषित, नीरज तिवारी बने अध्यक्ष

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

आज धमतरी में जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ जहां सुबह से ही अधिवक्ता संघ के चुनाव में खासा उत्साह देखने को।मिला , अंततः परिणाम आने के बाद के रुझान कुछ इस प्रकार रहे 355 पंजीकृत मतदाताओं में 341 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं विभिन्न पदाधिकारियों का चुनाव किया, जो इस प्रकार रहे, अध्यक्ष पद के लिए नीरज तिवारी एवं दानीराम साहू प्रत्याशी थे जिसमें नीरज तिवारी को 193 वहीं दानीराम को 147 मत मिले इस प्रकार नीरज तिवारी अध्यक्ष चुने गए, आगे उपाध्यक्ष पद हेतु सचिन जाचक को 186 व अजय कुंभकार की 156 मत मिले इस प्रकार सचिन जाचक विजयी रहे, क्रमशः सहसचिव पद हेतु त्रिकोणीय प्रतियोगिता में तल्लीनपुरी गोस्वामी 159 मत,फलेश साहू को 93 वहीं योगेश गोलछा को 86 मत मिले इस प्रकार सह सचिव पद पर तल्लीनपुरी गोस्वामी चुने गए, कोषाध्यक्ष पद हेतु संजय शुक्ला 172 नरोत्तम सिन्हा 101, कामतानाथ 66 मत प्राप्त किए जिसमें संजय शुक्ला विजयी रहे। क्रीड़ा सचिव हेतु पीयूष देवांगन को 228 मत व परमानंद को 112 मत मिले इस तरह पीयूष देवांगन विजयी रहे। सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर परिणाम की घोषणा की गई । यह संपूर्ण जानकारी मतदान अधिकारी मोहित देवांगन ने साझा की। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)