संजय छाजेड़
धमतरी ब्रेकिंग || शहरवासियों की बहुप्रतिष्ठित मांग धमतरी से बागतराई सड़क निर्माण के लिए 4.53 करोड़ की स्वीकृति मिली ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है , स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों ने जश्न मनाया मिठाइयां बांटी और महापौर रामू रोहरा सहित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी,सांसद रूपकुमारी चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा का धन्यवाद किया शहर की बहुत पुरानी मांगों में से यह एक मांग थी एवं बहुत प्रतिक्षित मांग थी जो कि महापौर रामू रोहरा के प्रयास से ये पूरा हो रहा है
महापौर श्री रोहरा के द्वारा लगातार धमतरी एवं आसपास के क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति लगातार मिल रही है | महापौर रामू रोहरा ने "धमतरिहा के गोठ" से चर्चा में बताया कि बहुत जल्द रत्ना बांधा से मुजगहन ,सिहावा चौक से नहर नाका दानी टोला ,तक फोरलेन निर्माण के लिए 109 करोड़ रुपए की स्वीकृति बहुत जल्द प्राप्त होगी, धमतरी बागतराई मार्ग की स्वीकृति मिलने पर सभापति कौशल्या देवांगन एमआईसी सदस्य नरेंद्र रोहरा, विजय मोटवानी, निलेश लुनिया ,विभा चंद्राकर हिमानी साहू ,अखिलेश सोनकर, श्यामलाल, नम्रता पवार ,संजय देवांगन, हेमंत बंजारे,मेघराज ठाकुर ,तालिमपुरी गोस्वामी कोमल शर्मा ,संतोष सोनकर, अज्जू देशलहरे ,ईश्वर लाल सोनकर ,गजेंद्र कवर ,अनीता अग्रवाल ,सतीश पवार चंद्रभागा साहू ,युगल किशोर यादव, राकेश चंदवानी सहित अन्य लोगों ने महापौर को बधाई दी है
