बिलासपुर संभाग प्रभारी बनाए जाने पर नगर निगम परिवार ने दी महापौर रामू रोहरा को बधाई

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़
धमतरी। बिलासपुर संभाग प्रभारी के रूप में नियुक्त किए जाने पर आज नगर पालिक निगम धमतरी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने महापौर श्री रामू रोहरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
महापौर कार्यालय पहुंचकर निगम परिवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि
“यह दायित्व मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी है। संगठन ने जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और परिश्रम के साथ निभाऊंगा। बिलासपुर संभाग के विकास, संगठन के मजबूतीकरण तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता रहेगी। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हर कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने का प्रयास करूँगा।”
महापौर ने निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि टीमवर्क और सकारात्मक सोच के साथ धमतरी तथा संभाग के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)