संजय छाजेड़
नई दिल्ली स्थित कृषि मेला ग्राउंड में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR – Indian Council of Agricultural Research) एवं कृषि जागरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाकुंभ 2025 में धमतरी जिले को औषधीय एवं सुगंधीय पौधों के कृषिकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान प्रदान किया गया। जिले की ओर से उपस्थित प्रतनिधि जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आजीविका—श्री अनुराग मिश्रा द्वारा यह राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण किया गया, जो माननीय श्री अजय मिश्रा ‘टैनी’ जी पूर्व राज्य गृह मंत्री के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
यह सम्मान कलेक्टर धमतरी श्री अभिनाश मिश्रा तथा CEO जिला पंचायत श्री मति रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में संचालित अभिनव आजीविका पहलों का परिणाम है। जिले में 130 एकड़ क्षेत्र में 300 स्व–सहायता समूह सदस्यों को बिहान (NRLM) के माध्यम से औषधीय फसलों से जोड़ते हुए, उन्हें लखपति दिदी के लक्ष्य की ओर अग्रसर करने का सतत प्रयास किया गया है।
