BJYM के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शुभम जायसवाल जी के प्रथम धमतरी आगमन पर भव्य स्वागत हुआ

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शुभम जायसवाल जी का प्रथम धमतरी आगमन हुआ,जिसके उपलक्ष्य में युवा मोर्चा के द्वारा शहर के ह्रदय स्थल घड़ी चौक में भव्य स्वागत वंदन किया गया। श्री शुभम जायसवाल जी मूलतः धमतरी के निवासी हैं और लंबे समय से विद्यार्थी परिषद में कार्य किए हैं, विद्यार्थी परिषद में रहकर उन्होंने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया हैं, जिला संयोजक,विभाग संयोजक, छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ऐसे महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। शुभम की संगठनात्मक क्षमता,युवाओं के बीच उनकी पकड़ और कार्य के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं।
 शुभम जी ने अपनी नियुक्ति के बाद शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुएं कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया हैं, वे उस पर खरा उतरते का पूर्ण प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य युवाओं के मध्य राष्ट्रवाद की विचारधारा को जोड़ना और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना हैं।
शुभम जी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से छत्तीसगढ़ के युवा बहुत खुश हैं। धमतरी जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं......! 
इस शुभ अवसर पर अविनाश दुबे, गौरव मगर, विशाल त्रिवेदी,राम सोनी,शुभांक मिश्रा,अर्पित,शुभम क्रीदत्त ओम थवाईत,संकल्प,भूषण,विकास सिंहा,दुर्गेश,विशाल चंद्राकर,मुस्तकीम अशरफी,सुभाष यादव, वंदना कोसरिया,पूजा यादव,अभिषेक जाधव, भागवत साहू,विनय जैन,
जितेश सिन्हा,वेदप्रकाश साहू, ओमेश यादव,अतुल आदि बड़ी संख्या में साथीगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)