संजय छाजेड़
नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ एवं मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, धमतरी में एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष बच्चों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति समझ एवं जागरूकता विकसित करना था।
इसकी शुरुआत विशेष बच्चों, प्रशिक्षकों एवं संस्था के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात संस्था की सचिव स्नेहा राठौड़ ने सभी उपस्थितजनों को नशा न करने एवं नशामुक्त जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विशेष बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बच्चों ने सुलेख, ड्रॉइंग, कलरिंग,एवं पेंटिंग के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया।
प्रीति साहू, वत्सला साहू, देवश्री सार्वा, श्वेता मसीह, यज्ञदत्त साहू, प्राची सोनी, एकलव्य पटेल, इशू बनपेला, मनीषा साहू, मोनिका आहूजा, ऋतु एवं लीकेश साहू ने
“No Smoking, No Drugs, No Drink” थीम पर आधारित आकर्षक ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रस्तुत कीं। उसके बाद सभी बच्चों ने प्रशिक्षकों के साथ मिलकर
“नशा छोड़ो, मुस्कान जोड़ो” तथा
मद्य निषेध दिवस के अवसर पर यज्ञदत्त, ऋतु, ईशू, वत्सला, मनीषा, देवश्री, नेमेश, मोनिका एवं प्राची ने सुलेख के माध्यम से नशामुक्ति के विचार प्रस्तुत किए।
वहीं करण, श्वेता, मोनिका, प्राची एवं एकलव्य �
