शहर के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा लगातार आमजन के लिए कार्यरत हैं वे हर छोटी-बड़ी समस्याओं को तत्काल प्रभाव से हल करने हेतु प्रयासरत हैं इसी क्रम में वे जनता की हर समस्याओं को सुनते हैं एवं उसे हल करने हेतु तत्पर रहते हैं शहर के स्थानीय गोलबाजार में सब्जी पसरा लगाने वाले लोगों को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसका निराकरण तत्काल ही महापौर द्वारा किया गया है दरअसल सब्जी पसरा लगाने वालों की मांग थी कि गोलबाजार में मवेशी सब्जी पसरे के करीब पहुंच जाते हैं जिससे उनकी फल एवं सब्जियों को खासा नुकसान होता है, इस मांग को सुनकर एवं उसपे विचार कर महापौर ने सब्जी पसरे के प्रवेश पर बैरिकेटिंग कर दी है जिससे मवेशी प्रवेश न कर सके।
उक्त बैरिकेटिंग लगने से अब सब्जी विक्रय करने वाले व्यापारियों को राहत मिली है क्योंकि अब परिसर में मवेशी प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं जिससे सब्जी विक्रेताओं को नुकसान नही हो रहा है, महापौर के इस कार्य की सराहना विक्रेता कर रहे हैं एवं उन्हे समस्या दूर करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।


