संजय छाजेड़
धमतरी। नगर पालिक निगम धमतरी के अंतर्गत मोटर स्टैंड वार्ड क्रमांक 29 में आखिरकार वह दिन आया जिसका वार्डवासी पिछले 50 वर्षों से इंतज़ार कर रहे थे। बालक चौक से जगन्नाथ मंदिर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज संपन्न हुआ। लगभग ₹8.50 लाख की लागत से बनने वाली इस नाली से क्षेत्र में जल निकासी की दीर्घकालिक सुविधा उपलब्ध होगी और बरसों पुरानी जलभराव की समस्या का समाधान होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्री रामू रोहरा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा —
“धमतरी नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों की निरंतर श्रृंखला जारी है। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण मिले। किसी भी वार्ड को विकास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।”
महापौर ने आगे कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिए जनसहभागिता आवश्यक है। उन्होंने वार्डवासियों से अपील की कि वे नगर निगम की योजनाओं में सक्रिय रूप से सहयोग करें ताकि विकास के हर कदम पर जनता की भूमिका मजबूत हो।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद राकेश चंदवानी, सभापति कौशल्या देवांगन, एमआईसी सदस्य विजय मोटवानी, पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, अज्जू देशलहरे, कुलेश सोनी, चंद्रभागा साहू, अनिता अग्रवाल, पारस जैन, संतोष तेजवानी, अशोक वाधवानी, हुकुमचंद जैन, मोहन राठौर, चंदूलाल सिंहा, योगेश गांधी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने महापौर एवं नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नाली निर्माण कार्य उनके वर्षों पुराने सपने को साकार करेगा।
वार्ड पार्षद राकेश चंदवानी ने महापौर का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि लगभग 50 वर्षों से इस क्षेत्र में नाली निर्माण नहीं हुआ था, जिससे बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या बनी रहती थी। महापौर ने इस कार्य को प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया,अब इस कार्य से वार्डवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
