संजय छाजेड़
दिव्यांग जनों की सेवा समाज का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए अपने खास अवसरों पर बच्चों को दिव्यांग पुनर्वास केंद लेकर जाए और उनके साथ समय बिताए - लोकेश कावड़िया अध्यक्ष दिव्यांग जन वित्त एवं विकास निगम छत्तीसगढ़
चेतन ग्रुप सदस्य एवं समाजसेवी पास्ट प्रेसिडेंट इनरव्हील क्लब , संरक्षक सिंध शक्ति महिला संगठन समाज प्रिया पंजवानी द्वारा शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय में जीना बुटीक की ओर से अंगद पंजवानी के जन्मदिन पर नवीन वस्त्र खाद्य सामग्री एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांगजन वित्त विकास निगम छत्तीसगढ़ डायरेक्टर जानकी गुप्ता एवं सहायक संचालक कौशल विकास जिला प्रशासन शैलेंद्र गुप्ता जी के साथ बसंत साहू ,श्रीमती दुर्गा यादव ,श्रीमती सुचिता लोंढे ,निकिता तिवारी ,दुर्गा साहू शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय उपस्थित रहे ,जीना बुटीक की संचालक जीना पंजवानी एवं समाजसेवी प्रिया पंजवानी के द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए दिव्यांगजन वित्त विकास निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प लोकेश कावड़िया जी एवं जिला कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा, समाज कल्याण विभाग डिप्टी डायरेक्टर मनीषा पांडे द्वारा सराहनीय पहल बताते हुए अंगद पंजवानी को जन्मदिन की बधाई की साथ उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि
