संजय छाजेड़
ज्ञान अमृत इंग्लिश हाईस्कूल धमतरी में बाल दिवस के अवसर पर बच्चे बने अतिथि विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कु. दीक्षा खरे (अध्यक्ष, बाल एवं शिशु सदन, ज्ञान अमृत इंग्लिश स्कूल), विशेष अतिथि नवीन नायडू (उपाध्यक्ष, बाल एवं शिशु सदन, ज्ञान अमृत इंग्लिश स्कूल), कु. अंजली गुप्ता (सहकोषाध्यक्ष, बाल एवं शिशु सदन, ज्ञान अमृत इंग्लिश स्कूल) एवं मंच पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार पाण्डेय एवं शिक्षक घनश्याम शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं पं. जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा भाषण, कविता, भजन, नृत्य, खेलकूद के साथ-साथ आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों एवं सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार पाण्डेय ने सभी छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चाचा नेहरू कहते थे बच्चे देश के असली शक्ति और विश्व का निर्माण करने वाले हैं बाल दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें अपने सपनों को महत्व देना चाहिए एवं अपने लक्ष्यो की ओर मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारी एक-एक कोशिश चाहे वह छोटी ही क्यों ना हो देश के भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान देती है।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आज के बच्चे कल के वैज्ञानिक, डॉक्टर, नेता, खिलाड़ी और कलाकार बनेंगे, इसलिए हमें अपने पढ़ाई, अपने व्यवहार और अपने चरित्र पर ध्यान देना चाहिए। हमें ऐसा समाज बनाना है जहां हर बच्चे को बराबर अधिकार, सम्मान और प्रेरणा मिले। हम भाग्यशाली हैं कि हमें सीखने, आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने इतने अवसर मिलते हैं हम इस बात का संकल्प ले कि हम कड़ी मेहनत करेंगे, अच्छे इंसान बनेंगे और भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमें डिस्पोजल गेम में प्रथम निकिता बंशाली, द्वितीय कशिश पटेल, रस्साकस्सी में पवन एंड ग्रुप एवं भूमिका भारत एंड ग्रुप, रिंग बॉल में प्रथम नोहेन्द्र सोनकर, द्वितीय परिधि दीवान, व्हील बॉल में प्रथम आरवी खरे, ग्लास बॉल में प्रथम अंकिता साहू एवं दिशा सोनकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती भुनेश्वरी देवांगन, श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती कल्पना माने, श्रीमती मनीषा अंकमवार, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती हेमलता देवांगन, श्रीमती गायत्री दुबे, कु. नेहा सिन्हा, कु. गायत्री देवांगन, कु. प्रिया शर्मा, अल्फिया शेख, अनोशी शेख, कु. पायल नामदेव, कु. नीलम साहू, दीपिका पटेल, मोनिका बांधे, ज्ञानेश्वरी धीवर, जगदीश सोनी, आदित्य दुबे, शैलेंद्र साहू, राजेंद्र साहू, छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का मंच संचालन रूमानी कुरैशी एवं आभार प्रदर्शन शीतल सोनी ने किया।
