धमतरी :- सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन और खेल एवम युवा कल्याण विभाग के आयोजन में महासमुंद लोकसभा स्तरीय मैराथन दौड़ 13 नवंबर को सिरपुर में आयोजित हुआ जिनमे कुरूद के लोमश कुमार पिता अग्नू राम ने प्रथम व चेतन कुमार पिता श्री मिथलेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कुरूद विधानसभा का मान बढ़ाया है यह दोनो खिलाड़ी कुरुद एथलेटिक्स कोचिंग क्लब के अकादमिक है, इस खेल महोत्सव पर धमतरी गरियाबंद और महासमुंद जिले 700 धावक शामिल हुए थे, लोमश व चेतन ने बड़े शहरों के अनुभवी खिलाड़ियों से मुकाबला कर उन्हे परास्त किया यह उपलब्धि उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र व जिले के लिए गर्व का क्षण है, लोमश व चेतन की मेहनत और लगन अब कुरूद व आसपास के युवाओं को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी...
