संजय छाजेड़
आज पूरे छत्तीसगढ़ में पॉलिथीन डिस्पोजल गिलास पानी बोतल और भी ऐसे बहुत सारी चीज हैं जिससे शहर के अंदर गंदगी का असर है अगर नगर निगम इस लेना चालू कर दे तो धीरे-धीरे शहर के अंदर पॉलिथीन नालियों में बोतल डिस्पोजल गिलास दिखाना बंद हो जाएगा इसके अलावा नालियां जाम भी नहीं होगी इसके लिए अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए अनेक प्रयास किया गया निगम भी बहुत कार्रवाई की लेकिन फिर वैसे ही हो गया
अगर इसे शासन प्रशासन लेना चालू कर दे तो लोग उन्हें फेंकना बंद कर देंगे
