बड़े धूमधाम से मनाया गया बाबा काल भैरव जी का जन्मोत्सव

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी || हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धमतरी के कोतवाल बाबा काल भैरव के भक्तों एवं श्रीराम मंदिर न्यास के द्वारा बाबा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सुबह बाबा का अभिषेक पूजन श्रृंगार आरती किया गया जिसके पश्चात भक्तों का कतार दर्शन हेतु दिनभर लगा रहा, दोपहर में महाभंडारा का आयोजन किया जिसमें हजारों भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया सायंकालीन समय भगवान की भव्य महाआरती भक्तों द्वारा किया गया । 
भैरव जी शिव के क्रोध से उत्पन्न हुए थे। शिव पुराण के अनुसार, जब अंधकासुर नामक दैत्य ने शिव पर आक्रमण किया, तो उनके रुधिर (रक्त) से भैरव की उत्पत्ति हुई। एक अन्य कथा के अनुसार, जब सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा ने शिव का अपमान किया, तो शिव के शरीर से उत्पन्न हुए क्रोध और विराट रूप को ही महाभैरव कहा गया, जो बाद में ब्रह्मा के अहंकार को शांत करने के लिए आगे आए, भगवान काल भैरव को रक्षक और संरक्षक माना जाता है। उनका नाम, "काल" और "भैरव" शब्दों के मेल से बना है, जो समय के स्वामी और अज्ञान व भय को दूर करने वाले का प्रतीक है। वे नकारात्मक ऊर्जा, बुरी आत्माओं और काले जादू का नाश करने वाले और भक्तों को सुरक्षा प्रदान करने वाले हैं । 
धमतरी में बाबा काल भैरव का मंदिर 1000 वर्षों से भी पुराना है यहां लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने निरंतर दर्शन करने एवं पूजन करने आते है, बाबा की विशेष पूजा शनिवार एवं रविवार को किया जाता है । 
आयोजन में दिग्विजय सिंह क्रिदत्त, सूरज तिवारी, अशोक पावर, अभिमन्यु सिन्हा, विक्रांत शर्मा, सुदर्शन गुप्ता,भूरा ग्वाल, आशीष शर्मा, आशुतोष खरे एवं बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)