इनरव्हील क्लब का विशेष आयोजन – "Timeless Story of Saree"

धमतरिहा के गोठ
0



 
संजय छाजेड़


इनरव्हील क्लब द्वारा 3 अक्टूबर को Komal’s Sweet Home पर Timeless Story of Saree विषय पर एक रोचक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्यों के स्वागत एवं फोटो सेशन से हुआ। इसके पश्चात् कार्यक्रम निदेशक द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात् PDC जागृति दोशी ने "The Story of Saree" विषय पर अपने विचार रखते हुए साड़ी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व को साझा किया।


मनोरंजन का रंग जमाने हेतु सदस्यों ने विभिन्न फन गेम्स का आनंद लिया। इसके बाद डॉ. रूपा मित्तल ने "Menopause is not a Pause" विषय पर जागरूकता सत्र लिया और महिलाओं के जीवन के इस महत्वपूर्ण चरण पर उपयोगी जानकारी दी।


कार्यक्रम में हाउज़ी खेल ने सभी का उत्साह और बढ़ाया। सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को यादगार बनाया। अंत में स्नैक्स व फेलोशिप के साथ कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।


इस सफल आयोजन में क्लब की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सचिव नेहा लाठ, कोषाध्यक्ष ज्योति गोयल तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स कोमल अग्रवाल एवं मीनल अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जानकारी मीडिया प्रभारी श्रुति अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)