आज छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान द्वारा अपर कलेक्टर एवं विधायक को 1 नवम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को त्यौहार के रूप में मनाने एवं प्रत्येक घर में दीप प्रज्वलित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन की जिस प्रकार रायपुर ने माता की मूर्ति की प्रतिमा को खंडित कर अपमानित किया जाना प्रदेशवासियों के आस्था और अस्मिता पर गहरी चोट है छत्तीसगढ़ महतारी केवल एक प्रतिमा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति,परंपरा और गौरव का प्रतीक है ऐसे में यह आवश्यक है कि 1 नवम्बर जो हमारे राज्य की स्थापना दिवस है उसे छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में *छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान दिवस* के रूप में मनाया जाए ताकि हर नागरिक के मन में मातृशक्ति के प्रति सम्मान की भावना प्रबल हो साथ ही माननीय विधायक महोदय जी ने संस्था के इस पहल का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा इसे सकारात्मक जनभावनाओं से जुड़ी और संस्कृतिक रूप से प्रेरणादायक पहल बताया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारी आन बान शान है उनकी प्रतिमा का अपमान समूचे छ ग़ की अस्मिता पर प्रहार है स्थापना दिवस केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि यह हमारी मातृभूमि के गौरव और एकता का पर्व है साथ ही संस्था के आवेदन को स्वीकार कर माननीय विधायक महोदय ने औपचारिक अपील जारी करते हुए समस्त नागरिकों सामाजिक संगठनों कार्यालयों एवं अशासकीय संस्थानों से आग्रह किए हैं कि वे 1 नवम्बर की शाम को अपने अपने घरों कार्यालयों संस्थानों में छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान ने दीप जलाए पूजा अर्चना कर स्वछता सजावट के माध्यम से इस दिन को त्यौहार की तरह मनाए जब पूरा प्रदेश एक साथ दीप जलाकर महतारी को नमन करेगा तब हमारी मातृभूमि की गरिमा और भी प्रखर होगी यह आयोजन हमे अपनी जड़ों संस्कृति और मातृभूमि के प्रति जुड़ाव की भावना को और सशक्त करेगा संस्थान को पूरा विश्वास है कि इस वर्ष पूरा छत्तीसगढ़ दीपो की रोशनी से जगमगाएगा छत्तीसगढ़ महतारी की जयगान गूंजेगी इस उपस्थित रही प्रदेशाध्यक्ष मोहनी साहू प्रदेश कोषाध्यक्ष भारती साहू वार्ड अध्यक्ष मंजू टेमरे वार्ड अध्यक्ष पूजा यादव प्रदेश मार्गदर्शक समाजसेवी शिवा प्रधान पंकज साहू खूबचंद साहू गुलशन देवकुमारी संगीता उपस्थित रही


