भव्य रूप से सम्पन्न हुआ गौरी-गौरा विसर्जन उत्सव

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी। आस्था, उल्लास और लोक संस्कृति से ओतप्रोत गौरी-गौरा विसर्जन उत्सव का आयोजन इस वर्ष भी कोस्टा पारा नदी चौक में बड़े धूमधाम से किया गया। नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और पूजा-अर्चना कर माता गौरी एवं भगवान गौरा से नगर की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
महापौर ने कहा कि “गौरी-गौरा पर्व हमारी समृद्ध लोक संस्कृति का प्रतीक है, जो सामाजिक एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। यह पर्व हमें अपनी परंपराओं से जोड़े रखने का माध्यम है।”
इस अवसर पर नगर के लगभग 15 वार्डों की गौरी-गौरा प्रतिमाओं का पारंपरिक विधि से विसर्जन किया गया। नदी चौक क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। ढोल-नगाड़ों की थाप, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
महापौर श्री रामू रोहरा जिला महामंत्री महेन्द्र पण्डित पार्षद श्री संतोष सोनकर, श्री पिंटू यादव श्री कुलेश सोनी एवं श्री मेघराज ठाकुर श्री ईश्वर सोनकर अज्जू देशलहरे संजय देवांगन के साथ देर रात तक स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।
नगर निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। कार्यक्रम के अंत में हुई आकर्षक आतिशबाज़ी ने उत्सव की शोभा और भी बढ़ा दी।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि वर्षों से चली आ रही यह परंपरा आज भी उतनी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ निभाई जा रही है, जो नगर की सामाजिक एकता और लोक संस्कृति की पहचान बन चुकी है।


---

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)