गौ उत्पादों का होगा विक्रय, धमतरी में शुरू हुई दुकान

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

आज जय छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान की जिला सचिव उमा पटेल गौ सेवक एवं गौ उत्पाद प्रशिक्षक द्वारागाय के गोबर से बने गो मय वस्ते लक्ष्मी, गोबर से बने चरण पादुका दिया, धूप, धूप बत्ती स्टैन, मूर्ति आदि समानों के विक्रय हेतु धमतरी के हृदय स्थल पर दुकान का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान की समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थि रही प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष शमीना अंजुम प्रदेश सचिव भावना मरकाम प्रदेश कोषाध्यक्ष भारती साहू जिला अध्यक्ष कनक शाह जिला सचिव उमा पटेल वार्ड अध्यक्ष मंजू टेमरे एवं ग्राहक मोहनी साहू ने बताया उमा पटेल बहुत ही मेहनती और प्रतिभावान लड़की उनके अंदर अपने माटी के प्रति कुछ कर दिखाने का जज्बा हमेशा रहता है हमेशा अपनी संस्कृति से जुड़े कुछ न कुछ जरूर करती है गाय के गोबर से अनेक प्रकार से सामग्री बनाकर लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रही है साथ ही शुद्ध गोबर से बने समान के कारण वातावरण प्रदूषण से भी बचेगा घर से नेगेटिविटी भी दूर होगी उमा पटेल ने बताया पहले के लोग आंगन और अपने घर को गोबर से लिपाई करते थे जिससे घर मे नकारात्मक प्रभाव जो होती थी वो खत्म हो जाती थी। अब उसी गोबर से बनाए गए नए रूपरेखा में तैयार किए हैं जिससे घर मे धन लक्ष्मी के साथ साथ गोबर की महत्व को लोग समझे जिसमे शक्तिशाली ऊर्जा मिलती है केवल घर मे रखने से ही इससे बना धूप बत्ती शुद्ध और देशी चीजों से बनी हुई हैं बिना केमिकल के जिसके धुएं से सांस के द्वारा शरीर की शुद्धि करण प्राप्त होगी। स्टॉल सिर्फ धमतरी में नहीं बल्कि रायपुर,दुर्ग में भी लगा है 

गौ उत्पाद प्रशिक्षक और गौ सेवक सु श्री उमा पटेल यह पूजन सामाग्री मिलने का स्थान घड़ी चौक धमतरी, और बुढ़ा तालाब पुरानी बस्ती के पास रायपुर छत्तीसगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)